जयपुर : राजस्थान मंत्रिमंडल का प्रस्तावित फेरबदल अब 2 दिसंबर को हो सकता है. पहले 30 नवंबर की तारीख की चर्चा थी. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पुत्र के विवाह के कारण केंद्र ने 'एडजस्ट' किया है.
सूत्रों के अनुसार 10 मंत्री ड्रॉप हो सकते हैं. उप मुख्यमंत्रियों एवं कुछ मंत्रियों के महत्वपूर्ण विभागों में भी परिवर्तन हो सकता है. इसके साथ ही नए और प्रतिभावान चेहरों को मौका मिलेगा.
श्रीचंद कृपलानी, गुरवीर सिंह बराड़, दीप्ति माहेश्वरी, जसवंत यादव, पुष्पेंद्र सिंह बाली के नामों की प्रबल चर्चा है. साथ ही आलाकमान द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फ्री हैंड दिए जाने के संकेत हैं.