राजस्थान के रत्न और आभूषण निर्यात को मिलेगी नई उड़ान, ऑटो पार्ट्स क्षेत्र को जीरो टैरिफ से मिलेगा फायदा

राजस्थान के रत्न और आभूषण निर्यात को मिलेगी नई उड़ान, ऑटो पार्ट्स क्षेत्र को जीरो टैरिफ से मिलेगा फायदा

जयपुरः प्रदेश के रत्न और आभूषण निर्यात को नई उड़ान मिलेगी. भारत-UK मुक्त व्यापार समझौते से निर्यात को नई उड़ान मिलेगी. टेक्सटाइल और परिधान, मार्बल, हस्तशिल्प, इंजीनियरिंग, और ऑटो पार्ट्स क्षेत्र को भी जीरो टैरिफ से फायदा मिलेगा. राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव-2025 का  आयोजन होगा. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में कॉन्क्लेव आयोजित होगा. प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर द्वारा समझौता हुआ. भारत के 99 फीसदी निर्यातों को यूके में शुल्क-मुक्त पहुंच प्राप्त होगी. जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को नया बल मिलेगा. राजस्थान के लिए यह विशेष रूप से लाभदायक होगा.  

अभी आभूषणों के निर्यात पर था 2% से 4% तक का सीमा शुल्क मोती, प्रीशियस एंड सेमी प्रीशियस स्टोन, कीमती धातु एवं कृत्रिम आभूषण आदि पर शुल्क समाप्त है. मोती, कीमती/अर्द्ध-कीमती पत्थर, कीमती धातुएं, कृत्रिम आभूषण पर मौजूदा टैरिफ समाप्त किए है.