जयपुर: राजस्थान विधानसभा में युवा संसद का शुभारंभ हुआ. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इसका आगाज किया. इस दौरान वासुदेव देवनानी कहा कि युवा देश का भविष्य है. आप में से ही कोई अगला राष्ट्रपति हो सकता अगला प्रधानमंत्री हो सकता है.
युवाओं को आगे आना होगा. युवाओं को भारतीय संस्कृति को समझना जरूरी है. सनातन हमारा विचार है. महाराणा प्रताप, शिवाजी, राणा सांगा हमारे आदर्श रहे हैं. प्रताप अगर नहीं झुके तभी आज हम उनसे प्रेरणा लेते है.
वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि 18 साल के युवाओं को मताधिकार राजीव गांधी ने दिया. राजीव गांधी ने युवा को आगे बढ़ाया. कंप्यूटर क्रान्ति राजीव गांधी लेकर आए. आज देखिए इसी क्रांति के कारण पूरी दुनिया में भारत के युवा का बोलबाला है. बड़ी-बड़ी कंपनियों को भारत का युवा चला रहा है.
लेकिन दुख होता है जब युवा आत्महत्या करता है. रोजाना ऐसी खबरें सुननी को मिलती हैं. ऐसे हालात क्यों बन रहे इस पर गंभीर विचार की आवश्यकता है. युवा वर्ग के बीच पनपने वाले अवसाद को दूर करना होगा. हम सब को मिलकर यह भूमिका निभानी चाहिए. जिससे आत्महत्या के विचार का खात्मा हो सके.