जयपुर : राजस्थान में कल से फिर मौसम बदलेगा. इधर, उत्तरी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं ने कंपकपी छुड़ा दी है. सर्द हवा ने परेशानी बढ़ा दी है जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी.
हालांकि मौसम साफ है लेकिन शीतलहर से सुबह-शाम की ठिठुरन बरकरार है. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री तक लुढ़का है. फिर भी 8 शहरों में परा दो डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है. सीकर के फतेहपुर में पारा 1.8 डिग्री से लुढ़ककर 0.4 डिग्री रहा.
सर्दी और कोहरे को देखते हुए हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर ने 5वीं तक के बच्चों की छुट्टियों को 16 और 17 जनवरी तक बढ़ा ने की घोषणा की. 17 जनवरी से राजस्थान में उत्तरी हवा कमजोर होगी. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ से 19 जनवरी को बारिश के बने रहने के आसार हैं.
वहीं सिरोही के माउंट आबू के मौसम का मिजाज बदला है. आज भी माउंट आबू कड़ाके के सर्दी के आगोश में हैं. न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के नजदीक है. मैदानी इलाकों एवं गाड़ियों पर आज भी बर्फ की परत जमी है. आज का न्यूनतम तापमान -2 डिग्री के आसपास है.