राजस्थान में बर्फीली हवा थमी, अब बारिश का अलर्ट, सुबह और शाम की तेज सर्दी से मिली हल्की राहत

राजस्थान में बर्फीली हवा थमी, अब बारिश का अलर्ट, सुबह और शाम की तेज सर्दी से मिली हल्की राहत

जयपुर : राजस्थान में बर्फीली हवा थम गई है. अब बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुबह और शाम की तेज सर्दी से हल्की राहत मिल गई है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक बढ़ गया है.

सिरोही में न्यूनतम तापमान बढ़कर कल 10.5 डिग्री दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार 22 से 23 जनवरी से मौसम बदलेगा. जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में मावठ के आसार हैं.

23-24 जनवरी को शेखावाटी क्षेत्र के अलावा जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर और करौली के इलाकों में मध्यम बारिश के आसार हैं. एक नया स्ट्रॉन्ग वेदर सिस्टम राजस्थान में एक्टिव होगा. जिसके प्रभाव से आधे से ज्यादा राजस्थान में मावठ की संभावना है.

प्रदेश में बर्फीली हवा थमी, अब बारिश का अलर्ट 
-सुबह और शाम की तेज सर्दी से मिली हल्की राहत 
-पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक बढ़ा
-सिरोही में न्यूनतम तापमान बढ़कर कल 10.5 डिग्री हुआ दर्ज 
-मौसम विभाग के अनुसार 22 से 23 जनवरी से बदलेगा मौसम 
-जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में मावठ के आसार 
-23-24 जनवरी को शेखावाटी क्षेत्र के अलावा जयपुर, अलवर,
-दौसा, भरतपुर, धौलपुर और करौली के इलाकों में मध्यम बारिश के आसार 
-एक नया स्ट्रॉन्ग वेदर सिस्टम राजस्थान में होगा एक्टिव 
-जिसके प्रभाव से आधे से ज्यादा राजस्थान में मावठ की संभावना