जयपुरः कमर्शियल गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को राहत मिली है. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 19 रुपए की कमी आई है. इसके बाद अब जयपुर में कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1767.50 रुपए का हुआ है. जो कि आज सुबह से गैस की नई दरें लागू हुई.
#Jaipur: कमर्शियल गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को राहत
— First India News (@1stIndiaNews) May 1, 2024
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 19 रुपए की कमी, आज सुबह से लागू हुई गैस की नई दरें, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत...@PetroleumMin @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/mQRyaJgo66
वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत बने हुए है. घरेलू गैस सिलेंडर 806.50 रुपए प्रति सिलेंडर है. जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 19 रुपए की कमी आई है. कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1767.50 रुपए का हुआ है. जिसको लेकर LPG डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन अध्यक्ष दीपक गहलोत ने जानकारी दी.