जयपुरः सरकारी पेंशनर्स को राहत मिली है. उनके जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अवधि बढ़ी है. 31 जनवरी 2025 तक अब वे प्रमाण पत्र दे सकेंगे. ऑनलाइन पेंशन पोर्टल,ई-मित्र, बायोमैट्रिक, पोस्ट ऑफिस/ बैंक के माध्यम से प्रमाण पत्र दे सकेंगे.
प्रदेश की विभिन्न ट्रेजरियों, सब ट्रेजरियों, पेंशन कार्यालयों में राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षरित करवाकर दे सकेंगे. अतिरिक्त सहायक कर्मचारी को छोड़कर सेवारत अधिकारी, कर्मी द्वारा SSO-ID के जरिये भी सुविधा उपलब्ध है. पोर्टल पर जीवित प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा उपलब्ध है. वित्त पेंशन विभाग के संयुक्त सचिव धनलाल शेरावत ने आदेश जारी किया है.
#Jaipur: सरकारी पेंशनर्स को मिली राहत
— First India News (@1stIndiaNews) November 29, 2024
उनके जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अवधि बढ़ी, 31 जनवरी 2025 तक अब वे दे सकेंगे प्रमाण पत्र.... #RajasthanWithFirstIndia #GovernmentPensioners @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/FDLyCAYUET