जयपुर: RSGL ने दी CNG उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. कोटा में सीएनजी 2.12 रुपए किलो सस्ती कर दी गई है. माइंस सचिव और चेयरमैन राजस्थान गैस टी. रविकांत ने बताया की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में घोषणा की.
CNG, PNG की वैट दर 10 प्रतिशत से घटाकर 7.5 प्रतिशत की घोषणा की. राजस्थान स्टेट गैस ने घोषणा की पालना कर उपभोक्ताओं को राहत दी. राजस्थान स्टेट गैस द्वारा सभी सेगमेंट के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. MD रणवीर सिंह ने बताया कि नई दरें गुरुवार रात 12 बजे से लागू होगी.