नेगेटिव मार्किंग को लेकर बैकफुट पर कर्मचारी चयन बोर्ड, अभ्यर्थियों की मांग और सरकार के निर्देश के बाद बदला निर्णय

नेगेटिव मार्किंग को लेकर बैकफुट पर कर्मचारी चयन बोर्ड, अभ्यर्थियों की मांग और सरकार के निर्देश के बाद बदला निर्णय

जयपुरः कर्मचारी चयन बोर्ड नेगेटिव मार्किंग को लेकर बैकफुट पर आ गया है. अभ्यर्थियों की मांग और सरकार के निर्देश के बाद निर्णय बदला गया है. बता दें कि सफल अभ्यर्थियों की संख्या में कमी के लिए बोर्ड ने नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया था. 

गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया था. बोर्ड चेयरमैन ने दूसरे राज्यों का निर्णय लागू करने में उदाहरण दिया था. 

लेकिन अब कर्मचारी चयन बोर्ड बैकफुट पर आ गया है. और अब सरकार के निर्देश के बाद बोर्ड ने अपना निर्णय बदला है. पिछले दिनों सीएम ने CET के नियमों में बदलाव की घोषणा की थी. 15% अभ्यर्थियों के प्रावधान को हटाकर 40 % अंकों का प्रावधान किया गया.