जयपुर : बच्चों के आधार पंजीकरण के कम प्रतिशत पर चिंता जताते हुए मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अहम निर्देश हैं. 0 से 5 साल के आयु वर्ग में 24.30% आधार पंजीकरण है. इस आयु वर्ग में 7855074 आबादी में से 5947267 यानि 75.69% का आधार बनना बाकी है.
5 से 18 साल के आयु वर्ग में 93.55% आधार पंजीकरण है. इस आयु वर्ग में 20527840 में से 1324076 यानि 6.45% का पंजीकरण बाकी है. 18 साल से ऊपर के आयु वर्ग में 113 प्रतिशत नामांकन माना जा रहा है.
5 करोड़ 26 लाख 42 हजार 80 का इस आयु वर्ग में नामांकन हुआ. ऐसे में सीएस सुधांश पंत ने 0-5 आयु वर्ग में कम नामांकन पर चिंता जताई है. प्रदेश में अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेशन में 1.32 करोड़ की पेंडेंसी है.
जिसे योजनाबद्ध तरीके से कम करने के निर्देश दिए है. इस आयु वर्ग के आधार बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिये गए हैं. निर्देशों का पत्रावली पर अनुमोदन किया गया है.
#Jaipur: मुख्य सचिव सुधांश पंत ने दिए अहम निर्देश
— First India News (@1stIndiaNews) August 27, 2024
बच्चों के आधार पंजीकरण के कम प्रतिशत पर चिंता जताते हुए दिए निर्देश, 0 से 5 साल के आयु वर्ग में 24.30% है आधार पंजीकरण...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @RajCMO @rituraj9999 pic.twitter.com/SiGT2Y5so1