जयपुरः राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. जहां वो राज्यपाल के पद के रूप में शपथ लेंगे. राजभवन में शाम 4 बजे राजस्थान के 45वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव शपथ ग्रहण करवाएंगे. इस दौरान शपथ समारोह में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्रिपरिषद के सदस्य और विधायक मौजूद रहेंगे.
नेता प्रतिपक्ष और अन्य विशिष्ट अतिथि भी समारोह में शिरकत करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से नए राज्यपाल और पूर्व राज्यपाल को रात्रि भोज दिया जाएगा.
राज्यपाल बनने के बाद हरिभाऊ बागडे कल जयपुर पहुंचे थे. राजभवन पहुंचने के बाद सबसे पहले भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. साथ ही बागडे ने राजभवन पहुंचने के बाद कलराज मिश्र से भी मुलाकात की. और आज वो शपथ ग्रहण करेंगे.