बारबाडोस में बुरी तरह फंसी टीम इंडिया, कब और कैसे होगी घर वापसी

बारबाडोस में बुरी तरह फंसी टीम इंडिया, कब और कैसे होगी घर वापसी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस में फंसी हुई है. T20 विश्व कप में जीत के बाद भारतीय टीम मुसीबत में है. बारबाडोस में 'बेरिल' नाम का तूफान  दस्तक दे रहा है जिसके चलते बिजली-पानी की आपूर्ति ठप हो गई है.

इसके साथ ही एयरपोर्ट भी बंद हो चुके हैं. एयरपोर्ट कब खुलेगा इसकी जानकारी अब तक किसी को नहीं है. हालांकि BCCI ने अपने सदस्यों को बाहर निकालने का प्लान बनाया है.

BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने मीडिया को बताया कि खिलाड़ियों और भारतीय मीडियाकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्लान बना रहे हैं. हम बोर्ड चार्टर्ड विमान का संचालन करने वाली कंपनियों के संपर्क में हैं. 

जैसे ही बारबाडोस एयरपोर्ट खुलेगा, टीम अमेरिका या यूरोप के लिए उड़ान भरेगी. हालांकि तूफान के चलते आज भी बारबाडोस से निकलना मुश्किल है. बता दें कि 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व विजेता भारत बना था.