हरियाणा: भावांतर भरपाई योजना एवं दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता का वितरण किया गया. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत शनिवार को हरियाणा के लाखों लाभार्थियों के बैंक खातों में लगभग ₹894 करोड़ की राशि ट्रान्सफर की.
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता वितरण कार्यक्रम में 5 प्रमुख कृषि योजनाओं के तहत ₹694 करोड़ की राशि सीधे किसान भाइयों के खातों में भेजी गई. इसमें पर्यावरण सुरक्षा हेतु फसल अवशेष प्रबंधन के लिए ₹461.75 करोड़ और कृषि यंत्रों पर ₹121.58 करोड़ की अनुदान शामिल है.
आज भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता वितरण कार्यक्रम में 5 प्रमुख कृषि योजनाओं के तहत ₹694 करोड़ की राशि सीधे किसान भाइयों के खातों में भेजी गई।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) January 17, 2026
इसमें पर्यावरण सुरक्षा हेतु फसल अवशेष प्रबंधन के लिए ₹461.75 करोड़ और कृषि यंत्रों पर ₹121.58 करोड़ की अनुदान शामिल… pic.twitter.com/qxGIwE0nuK
साथ ही, धान की सीधी बिजाई (DSR) के लिए ₹75.54 करोड़, भावांतर भरपाई योजना के तहत आलू-गोभी उत्पादकों को ₹20 करोड़ और 'मेरा पानी-मेरी विरासत' हेतु ₹15.75 करोड़ जारी किए गए. बीज से लेकर बाज़ार तक, हम हर मोड़ पर अपने किसान भाइयों के साथ मजबूती से खड़े हैं. हरियाणा के अन्नदाता की खुशहाली हमारी प्राथमिकता है.
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को नई गति देते हुए आज दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत तीसरी किस्त के रूप में ₹181 करोड़ की राशि 8 लाख से अधिक बहनों के खातों में भेजी गई.
प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को नई गति देते हुए आज 'दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत तीसरी किस्त के रूप में ₹181 करोड़ की राशि 8 लाख से अधिक बहनों के खातों में भेजी गई। योजना का दायरा बढ़ाते हुए अब ₹1.80 लाख तक की आय वाले परिवारों और… pic.twitter.com/A3z0HZRidk
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) January 17, 2026
योजना का दायरा बढ़ाते हुए अब ₹1.80 लाख तक की आय वाले परिवारों और मेधावी बच्चों की माताओं को भी इसका लाभ मिलेगा. इसके तहत फरवरी से ₹1100 सीधे उनके बैंक खाते में और ₹1000, RD/FD के माध्यम से दिया जाएगा. साथ ही, हर घर-हर गृहणी योजना के तहत 6 लाख से अधिक बहनों को ₹18.56 करोड़ की गैस सब्सिडी भी जारी की गई.