VIDEO: डेंटल कॉलेज की घटना से फिर RUHS की छवि धूमिल ! शास्त्री नगर स्थित डेंटल कॉलेज में जारी नाटकीय घटनाक्रम, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: शास्त्री नगर स्थित डेंटल मेडिकल कॉलेज प्रशासन और रेजिडेंटस के बीच सामने आए "विवाद" ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए है.डेंटल मेडिकल कॉलेज में निजी चिकित्सक के दखल को लेकर आरयूएचएस प्रशासन के पास तीन माह पहले ही शिकायत पहुंच चुकी थी,लेकिन विवि प्रशासन ने सख्त एक्शन के बजाय खानापूर्ति कर इतिश्री कर ली.इसी अनदेखी का नतीजा रहा कि अब रेजिडेंट्स न सिर्फ खुलकर विरोध में आ गए है.बल्कि करप्शन से जुड़े उन्होंने कई तरह के चौंकाने वाले खुलासे भी करने शुरू कर दिए है. आखिर क्या है कॉलेज की पॉलिटिक्स और विरोध के पीछे की कहानी, पेश है फर्स्ट इंडिया की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट

प्रदेश के एकमात्र डेंटल कॉलेज आरयूएचएस में पिछले दो दिनों ने नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिल रहा है.रेजिडेंटस ने प्रिंसिपल विनय कुमार के खिलाफ खुले तौर पर मोर्चा खोल रखा है, जिसके तहत आज दूसरे दिन भी उन्होंने कार्यबहिष्कार किया.जिसके कारण मरीजो की आफत बढने लगी है तो स्वास्थ्य सेवाएं भी रुक सी गई है.रेजीडेंट डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल विनय कुमार के साथ एक निजी क्लिनिक की महिला डॉक्टर ऑफिस में बैठ जाती है और उन पर रौब जमाने का काम करती है.हर रेजीडेंट को बदतमीजी से बात करती है और परीक्षा में फेल करने की धमकी देती है.रेजीडेंट ने आरोप लगाया कि ये महिला डॉक्टर निजी क्लिनिक चलाती है, फिर भी अस्पताल में सर्जरी करने आती है.उन्होने बताया कि इसको लेकर कई बार शिकायत की लेकिन इसके बाद भी प्रिंसिपल उन्ही को डराने और धमकाने का काम करते है.

शास्त्री नगर स्थित डेंटल कॉलेज में जारी नाटकीय घटनाक्रम:
-पूरे प्रकरण को लेकर आमने-सामने कॉलेज के फैकल्टी मेंबर
-प्रिंसिपल डॉ.विनय कुमार ने पूरे घटनाक्रम को बताया साजिश का हिस्सा
-उन्होंने कहा-'रेजिडेंट्स को आगे करके कुछ फैकल्टी मेंबर बना रहे दबाव'
-हालाकि उन्होंने माना कि निजी प्रेक्टिशनर्स डॉ.नेहा बंसल बतौर ऑब्जर्वर आती थी हॉस्पिटल
-जबकि दूसरी और HOD संकल्प मित्तल का बड़ा बयान
-'हॉस्पिटल में डॉ.नेहा बंसल का आना जाना रहता था'
-प्रिंसिपल डॉ.विनय कुमार के कक्ष में अक्सर देखी जाती थी डॉ.बंसल
-'वो सर्जरी करती या नहीं करती थी,इसके बारे में रेजिडेंट्स को ज्यादा पता होगा'

इस पूरे मामले में RUHS प्रशासन भी सवालों के घेरे में है.दरअसल, विवि प्रशासन को जून माह में ही निजी चिकित्सक के दखल समेत इस तरह की कई गंभीर शिकायतें मिल गई थी, बावजूद इसके कोई सख्त एक्शन लेने के बजाय कॉलेज प्रशासन को ही पाबद्ध करके इतिश्री कर ली गई.अब जब रेजिडेंट्स ने कार्यबहिष्कार किया, तब जाकर हरकत में आए RUHS प्रशासन की तरफ से गठित कमेटी ने कॉलेज पहुंचकर जांच शुरू कर दी.कमेटी ने फैकल्टी मैम्बर, रेजिडेंटस समेत सभी पक्षों के बयान लिए.कमेटी सदस्यों ने बताया कि जल्द ही रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी जाएगी.