जयपुर: सामाजिक चेतना के पुरोधा भगवान सिंह रोलसाहबसर पंचतत्व में विलीन हुए. क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक रोलसाहबसर का कल निधन हुआ था. बीती रात 10:15 बजे जयपुर के SMS अस्पताल में अंतिम सांस ली. 2 फरवरी, 1944 को सीकर जिले के रोलसाहबसर गांव में जन्म हुआ था. साल 1963 में संघ के एक समर्पित स्वयंसेवक के रूप में कर्मशील हुए थे. संघ के चतुर्थ संघ प्रमुख के रूप में अक्टूबर 1989 में दायित्व संभाला था.
समाज सेवा, एकता और अनुशासन का रोलसाहबसर की जीवन प्रतीक था. तन सिंह, नारायण सिंह के मार्गदर्शन में संघ की गतिविधियों को विस्तार दिया. राजपूत समाज में रोलसाहबसर की पहल पर बालिका शिक्षा हुई थी, पारिवारिक शिविर और महिला सशक्तिकरण जैसे कार्यक्रमों की शुरुआत की.भगवान सिंह रोलसाहबसर बीते 4 दशकों से समाज सेवा से जुड़े रहे.
CM भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डिप्टी CM दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सतीश पूनियां, अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी, श्रवण सिंह बगड़ी, भूपेंद्र सैनी, कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी, रविंद्र सिंह भाटी, भंवर सिंह भाटी, धर्मेंद्र राठौड़, प्रताप सिंह खाचरियावास, गोपाल शर्मा, भाजपा नेता देवायुष सिंह शाहपुरा, रामचरण बोहरा, बालेंदु सिंह शेखावत समेत कई नेताओं ने स्व. भगवान सिंह रोलसाहबसर को श्रद्धांजलि अर्पित की.