जयपुर: NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. राजस्थान यूनिवर्सिटी में हंगामा, तोड़-फोड़ एवं राजकार्य में बाधा डालने से जुड़े प्रकरण में विनोद जाखड़ को जमानत मिली है.
इस मामले में आरोपी विनोद जाखड़, किशोर चौधरी सहित आरोपी महेश कुमार को भी हाईकोर्ट से जमानत मिली है. जस्टिस अनूप कुमार ढंढ की एकलपीठ ने आदेश दिए हैं.
विनोद जाखड़ की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिए हैं. याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट भरत यादव ने पैरवी की.