जयपुरः यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी जल्द जारी होगी. मंजूरी के लिए कईं दिनों से हाईकमान के यहां सूची पेंडिंग पड़ी है. जातिगत समीकरण साधने के चलते लिस्ट तैयार करने में काफी समय लगा.
नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद लंबे समय से लिस्ट का इंतजार हो रहा है. सूची में राजस्थान के कईं नेताओं को भी मौका मिलेगा. राजस्थान से करीब 3 से 5 नेताओं को राष्ट्रीय टीम में जगह मिल सकती है.