चूरू: चूरू के सुजानगढ़ में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 घायल हो गया. देररात मेगा हाईवे पर साधा की ढाणी के पास की घटना बताई जा रही है. छापर पुलिस का भी घटना के बाद तुरंत रिस्पॉन्स देखने को मिला.
सूचना के 7 मिनट बाद ASI धर्मवीर सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. एंबुलेंस से घायलों को सुजानगढ़ बगड़िया अस्पताल पहुंचाया. लेकिन चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित किया. एक घायल का छापर अस्पताल में उपचार चल रहा है.
चूरू के सुजानगढ़ से बड़ी खबर:
-ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौत, 1 घायल
-देररात मेगा हाईवे पर साधा की ढाणी के पास की घटना
-छापर पुलिस का भी घटना के बाद देखने को मिला तुरंत रिस्पॉन्स
-सूचना के 7 मिनट बाद ASI धर्मवीर सिंह मय जाप्ते के पहुंचे मौके पर
-एंबुलेंस से घायलों को पहुंचाया सुजानगढ़ बगड़िया अस्पताल
-लेकिन चिकित्सकों ने दोनों घायलों को किया मृत घोषित
-एक घायल का चल रहा छापर अस्पताल में उपचार