फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से 350 किलो विस्फोटक बरामद, पुलिस ने कहा- अब तक 2 लोग गिरफ्तार किए गए

फरीदाबादः फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से 350 किलो विस्फोटक बरामद हुआ. मामले को लेकर हरियाणा पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस का साझा ऑपरेशन है एक राइफल, एक पिस्तौल और कारतूस बरामद हुआ. मामले में अब तक 2 लोग गिरफ्तार किए गए. 

पुलिस ने कहा कि डॉक्टर के पास 360 किलो विस्फोटक मिला. आरोपी फरीदाबाद की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था. हमारा साझा ऑपरेशन जारी है. 15 दिन से हम दोनों डॉक्टरों पर नजर बनाए हुए थे. मौके से RDX बरामद नहीं हुआ. मौके से अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ है.