नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 75 हजार बच्चों को दिलाई शपथ, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले-नशा मुक्ति का संदेश पूरे देश में जाएगा

सीकर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज सीकर के सांवली में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 75 हजार बच्चों को शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम आपको प्रत्येक क्षेत्र में नौकरी दे रहे,आप मेहनत करते रहें. मोदी जी ने स्वच्छता सहित प्रकृति से जुड़े प्रत्येक बेहतर कार्य किए. सामाजिक सरोकार से जुड़े लगातार कार्य कर रहे.

आप युवा दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ नशे के खिलाफ रहें. आपके आसपास कोई कर रहा है उसे रोके. सरकार लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है.हम सभी संकल्प लेते हैं बदलाव की शुरुआत खुद से होती है. आइए हम सभी नशा मुक्ति की संकल्प लेकर समूचे राजस्थान में पवित्र संदेश पहुंचाएं. सभी को धन्यवाद,जिन्होंने बेहतर काम में अपना योगदान दिया. हमारा राजस्थान आगे बढ़ेगा,भारत आगे बढ़ेगा.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि नशा मुक्ति का संदेश पूरे देश में जाएगा. युवाओं का जोश स्वयं के लिए विशेष कार्यक्रम है. युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले. 'सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रत्येक क्षेत्र में काम कर रहे है. सुशासन का महत्वपूर्ण पड़ाव सेवा पखवाड़ा है. एक बार जब आप अध्ययन करते हैं तब माता-पिता को जरूर याद करें.वो आपके सपनों को साकार के लिए पूरा प्रयास करते हैं. 

सपने वो होते हैं जो सोने नहीं देते. आप युवा जिस तरह काम कर रहे हैं मुझे पूरा विश्वास हैं सीकर सिरमौर बना है. सीकर के तमाम संस्था निदेशक सीकर की बेहतर हेतु शिक्षा का हब बनाया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की युवा तरुणाई को देखने पर बचपन याद दिलाता है. शेखावाटी की भूमि में विवेकानंद जब आए तो शिकागो गए. उन्होंने कहा 21वीं सदी भारत की होगी,उठो जागो और संसार में छा जाओ. आज देश के नरेंद्र पूरे विश्व में भारत का पताका फहरा रहे.