बीकानेर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर डिस्कॉम के तकनीशियन विनोद कुमार को ₹1 लाख 45 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी श्रीडूंगरगढ़ (जिला बीकानेर) स्थित डिस्कॉम के उपखण्ड कार्यालय, उपनी मुख्यालय में की गई.
ACB महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी चूरू को शिकायत मिली थी कि परिवादी के पिता के नाम कृषि विद्युत कनेक्शन में नाम परिवर्तन कराने और वीसीआर राशि कम कर जमा करवाने की एवज में तकनीशियन विनोद कुमार द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी. शिकायत का सत्यापन होने के बाद ACB ने ट्रैप की योजना बनाई.
ACB बीकानेर के उप महानिरीक्षक भुवन भूषण यादव के सुपरवीजन और चूरू इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने 5 जनवरी को ट्रैप कार्रवाई की.
इस दौरान आरोपी ने परिवादी से ₹1.45 लाख की रिश्वत ली, जिसे उसकी पेंट की जेब से बरामद किया गया. ACB की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ जारी है. मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.