अजमेर : ACB की अजमेर में कार्रवाई हुई है. सिविल लाइन थाने में तैनात पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते ट्रैप किया है. ACB ने ASI को 70 हजार की रिश्वते लेते ट्रैप किया है.
DIG डॉ. रामेश्वर सिंह के सुपरविजन में कार्रवाई चल रही है. ACB की स्पेशल यूनिट ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. कुछ देर में ACB पूरे मामले का खुलासा करेगी.
ACB की अजमेर में कार्रवाई
-सिविल लाइन थाने में तैनात पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते किया ट्रैप
-ACB ने ASI को 70 हजार की रिश्वते लेते किया ट्रैप
-DIG डॉ. रामेश्वर सिंह के सुपरविजन में चल रही कार्रवाई
-ACB की स्पेशल यूनिट ने दिया कार्रवाई को अंजाम
-कुछ देर में ACB करेगी पूरे मामले का खुलासा