अंता विधानसभा उप चुनाव का घमासान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बोले-अंता में ऊंट किस भी करवट बैठे, हम नंबर वन रहेंगे

जयपुर: अंता विधानसभा उप चुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का ज्वाइंट रोड़ शो हो चुका है. चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अंता में डेरा डाल दिया है. फर्स्ट इंडिया ने अंता उप चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से खास बातचीत की. 

मदन राठौड़ ने कहा कि अंता में बीजेपी एकमुखी है और कांग्रेस बंटी हुई है जनता भजनलाल सरकार के विकास के मॉडल पर वोट देगी. भजनलाल सरकार ने राजस्थान में विकास के अनेकों काम किए है और हाड़ौती और अंता में विकास को नई गति मिली है.

बीजेपी उम्मीदवार के विधायक बनने से आम जन को विकास का लाभ तेज गति से मिलेगा. त्रिकोणीय मुकाबले पर मदन राठौड़ ने कहा कि अंता में ऊंट किस भी करवट बैठे हम नंबर वन रहेंगे. वहीं कांग्रेस और निर्दलीय के बीच नंबर दो की जंग हो रही.मदन राठौड़ ने पीसीसी चीफ डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे खुद का मोरिया ही बुलवा लेंगे.