Anta Assembly By Election: BJP प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में मांगरोल में रोड शो, CM भजनलाल शर्मा,वसुंधरा राजे ने जनता का अभिवादन किया स्वीकार  

अंता (बारां): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज अंता में चुनावी दौरे पर है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मांगरोल पहुंचे. BJP प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में मांगरोल में रोड शो किया. CM भजनलाल शर्मा, वसुंधरा राजे ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया. समर्थक प्रत्याशी मोरपाल सुमन को कंधों पर उठाकर रथ तक लेकर पहुंचे. रोड शो में जनसमूह उमड़ा ,पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया. 

सुभाष चौक से सीसवाली चौराहे तक रोड शो निकला. मुख्यमंत्री ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया. सुभाष सर्किल पर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का रोड शो शुरू हुआ. मुस्लिम समाज द्वारा भी पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा. विशेष रथ पर CM भजनलाल शर्मा,वसुंधरा राजे सवार हैं. सांसद दुष्यंत सिंह, BJP प्रत्याशी मोरपाल सुमन और जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार भी रथ पर सवार हैं.

मांगरोल में सुभाष चौक से आजाद चौक होते हुए सिसवाली तिराहे तक रोड शो हो रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री का मांगरोल पर हैलीपैड पर कई बड़े नेताओं ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रोड शो के लिए दो विशेष रथ तैयार किए गए है. रथ पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ वसुंधरा राजे मौजूद है. 

इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा,मंत्री जोगाराम पटेल, ओटाराम देवासी,सांसद दुष्यंत सिंह,प्रत्याशी मोरपाल सुमन,जिलाध्यक्ष भी साथ है. रोड शो में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत के लिए 51 द्वार बनाए गए है और विभिन्न जगह आमजन एवं कार्यकर्ता पुष्पवर्षा से स्वागत कर रहे है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अंता उपचुनाव में होने वाले रोड शो में अपील कर रहे है. प्रदेश में 22 माह से हो रहे विकास के नाम पर भाजपा को जिताने की अपील की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे के रोड शो के बाद चुनावी रंगत परवान पर चढ़ गई.