अंता विधानसभा उपचुनाव का रण, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान, सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध

अंता विधानसभा उपचुनाव का रण, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान, सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध

जयपुर: अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए आज 268 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा. आज सुबह 7 से 6 बजे तक वोटिंग होगी. विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,28,264 मतदाता मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. जिनमें 1,16,783 पुरुष, 1,11,477 महिलाएं और 4 अन्य मतदाता शामिल है. जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में माकूल तैयारी है. वहीं, SP अभिषेक अंदासु के निर्देशन में कड़े सुरक्षा के इंतजाम है.

अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए गए.मतदान केंद्र पर मतदान दल के साथ पुलिस बल की तैनाती होगी. संवेदनशील और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के जवान तैनात होंगे. कुल 3077 पुलिस कार्मिकों का जाब्ता चुनाव में तैनात किया गया. क्षेत्र में 12 क्विक रेस्पॉन्स टीम, 43 मोबाइल पार्टियां, 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट निगरानी रखेंगे.

12 पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारी, 12 एरिया मजिस्ट्रेट, 4 वरिष्ठ पुलिस पर्यवेक्षक और 4 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए गए. 13 अन्तर्राज्यीय नाके और 5 अन्तर जिला नाके सक्रिय है. नाकों पर सशस्त्र बलों की निगरानी में लगातार चेकिंग की जा रही है. अंता विधानसभा के 268 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था है. जिला मुख्यालय व रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए. 
आईटी विभाग, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम 24 घंटे निगरानी रखेगी.

अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मतदान की अपील की. आज होने वाले उपचुनाव में शत-प्रतिशत मतदान की अपील की. जिला कलक्टर रोहिताश्व तोमर ने कहा कि जागरूक मतदाताओं की वजह से यहां सभी चुनावों में औसत से अधिक मतदान प्रतिशत की परंपरा रही है. इस चुनाव में भी स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से आम मतदाताओं को आमंत्रित किया गया. सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के हित में बढ़-चढ़ कर मतदान में भाग लेना चाहिए. मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य होने के साथ हमारे लोकतंत्र की मजबूती का आधार है.