बारां: राजस्थान के बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी को रक्त से तोलना डॉक्टर को भारी पड़ गया. बारां ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. बिहारीलाल लाल मीना को हटाया गया. डॉ. बिहारीलाल लाल मीना का मुख्यालय शाहबाद किया गया. सरकारी ब्लड बैंक का कैम्प लगाकर प्रत्याशी को 2 दिन पूर्व रक्त से तोला था. निर्वाचन विभाग ने आचार संहिता का उल्लंघन माना.
आपको बता दें कि आज अंता विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. सुबह 9 बजे तक 14.9 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह से ही मतदाता उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है. निर्वाचन विभाग द्वारा सभी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई. अंता से भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन तिसाया पहुंचे. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पर मतदान किया. अंता में वोट डालने के बाद भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन ने कहा कि विकास की जीत होगी. भजनलाल सरकार ने विकास के बहुत काम किए. अंता में विकास पर वोट डलेगा. जाति की सियासत यहां नहीं दिखेगी. बीजेपी नेतृत्व का आभार मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को टिकट दिया. पंचायतीराज में जनप्रतिनिधि रहते हुए जनता की सेवा की है.
अंता में विकास की जीत होगी:
वोट डालने के बाद भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन ने कहा कि अंता में विकास की जीत होगी. भजनलाल सरकार ने विकास के बहुत काम किए हैं. अंता में विकास पर वोट डलेगा. जाति की सियासत यहां नहीं दिखेगी. बीजेपी नेतृत्व का आभार मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को टिकट दिया. पंचायती राज में जनप्रतिनिधि रहते मैंने जनता की सेवा की है. मोरपाल सुमन बोले- जनता की सेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता है. मैं जातिगत आधार पर चुनाव नहीं लड़ता,36 कौम को साथ लेकर चुनाव लड़ता हूं. प्रधान रहते समय कई विकास कार्य करवाए,जनता के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा. मोरपाल सुमन भगवान देवनारायण मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मतदान केंद्र पहुंचे.
अंता की सरजमीं पर त्रिकोणीय मुकाबला:
बारां के अंता में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. अंता की सरजमीं पर त्रिकोणीय मुकाबला है. दोनों प्रमुख दलों के दिग्गजों की साख दांव पर है. तीनों प्रमुख उम्मीदवारों में प्रमोद जैन भाया ही विधायक रह चुके है. बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन पहली बार विधायक चुनाव लड़ रहे है, हालांकि पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े चुनावों को लड़ने का अनुभव है.