VIDEO: अंता विधानसभा उपचुनाव की जंग, कांग्रेस ने एक बार फिर प्रमोद जैन भाया को दिया टिकट, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को प्रत्याशी बनाया है. प्रमोद जैन भाया को कांग्रेस ने अंता से पांचवी बार विधानसभा का टिकट दिया है. इस सीट से भाया दो चुनाव जीत चुके है और दो ही चुनाव हार चुके है. खास बात है कि भाया जीतने पर दोनों ही बार गहलोत सरकार में मंत्री बने थे. 

कांग्रेस ने चुनाव आयोग के परसों ही तारीखों की घोषणा के बाद आज अंता विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया. कांग्रेस ने एक बार कद्दावर नेता औऱ पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया पर ही भरोसा जताया है. दिल्ली से आज संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने भाया के आधिकारिक नाम की घोषणा की. ऐसे में उपचुनाव की जंग जीतने की रेस में भाजपा के मुकाबले कांग्रेस ने इस बार पहले प्रत्याशी की घोषणा में बाजी मार ली. अब जल्द भाया दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

अंता विधानसभा उपचुनाव की जंग
कांग्रेस ने एक बार फिर प्रमोद जैन भाया को दिया टिकट
प्रमोद जैन भाया अंता से पांचवी बार होंगे मैदान में
प्रमोद जैन भाया अंता से दो बार रह चुके है विधायक
दो ही बार अंता से भाया हार चुके है चुनाव
दोनों बार विधायक बनने पर भाया बने थे गहलोत सरकार में मंत्री
प्रभुलाल सैनी और कंवरलाल मीणा से भाया हार चुके है चुनाव
पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी को चुनाव भी हरा चुके है भाया
कंवरलाल मीणा से भाया इस बार हारे थे 5,861 वोटों से चुनाव

आपको बता दे कि सजा के एक मामले के चलते कंवरलाल मीणा की विधानसभा सदस्यता समाप्त होने के चलते पहली बार अंता सीट पर उपचुनाव हो रहे है. परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई इस सीट पर अब तक चार चुनाव हो चुके है. दो बार कांग्रेस और दो बार बीजेपी ने यहां जीत दर्ज की है. मतलब लगातार दो चुनाव कोई भी पार्टी अभी तक जीत नहीं पाई है. वहीं कांग्रेस पार्टी का दावा है कि भाजपा के कुशासन से हर वर्ग परेशान है. हम मजबूती से अंता उपचुनाव में लड़ेंगे औऱ जीतेंगे.

हालांकि अंता उपचुनाव के परिणाम से सरकार की सेहत औऱ आंकड़ों पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. लेकिन कांग्रेस चुनाव जीतकर सरकार के खिलाफ एक नैरेटिव बनाने की कोशिश करेगी. जल्द आने वाले दिनों में भाया अपना नामांकन दाखिल करेंगे. जिसमें अशोक गहलोत,सचिन पायलट,सुखजिंदर रंधावा,गोविंद डोटासरा और टीकाराम जूली मौजूद रहेंगे. अब देखना है कि मतदाता उपचुनाव की जंग में किसको जीत का सेहरा बांधती है.