Anta Assembly By Election: 7 बजे तक अंता विधानसभा उप चुनाव में 80.25% हुआ मतदान, कुल 227264 में से 183171 वोट पड़े

Anta Assembly By Election: 7 बजे तक अंता विधानसभा उप चुनाव में 80.25% हुआ मतदान, कुल 227264 में से 183171 वोट पड़े

बारां : बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव का मतदान संपन्न हो गया है. शाम तक 80.25% मतदान हुआ. कुल 227264 में से 183171 वोट पड़े हैं. इससे पहले शाम 5 बजे तक 77.17 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक 63.9 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 1 बजे तक 47.40% मतदान हुआ. सुबह 11 बजे तक 26 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह 9 बजे तक लगभग 14.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान केन्द्रों पर सांझ ढलने तक मतदाताओं की आवाजाही जारी रही. यहां वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में 80.35 % मतदान हुआ और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में 69.67 % मतदान हुआ था.

त्रिकोणीय मुकाबला:
बारां के अंता में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. अंता की सरजमीं पर त्रिकोणीय मुकाबला है. दोनों प्रमुख दलों के दिग्गजों की साख दांव पर है. तीनों प्रमुख उम्मीदवारों में प्रमोद जैन भाया ही विधायक रह चुके है. बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन पहली बार विधायक चुनाव लड़ रहे है, वहीं, निर्दलीय नरेश मीणा को RLP और आम आदमी पार्टी का समर्थन प्राप्त है. 

अंता विधानसभा उपचुनाव एक नजर में:
कुल मतदाता - 2,28,264
पुरुष मतदाता - 1,16,783
महिला मतदाता - 1,11,477
अन्य मतदाता - 4
कुल मतदान केंद्र - 268
संवेदनशील बूथ - 95
पुलिस कार्मिकों का जाब्ता - 3,077
ग्रीन मतदान केंद्र - 5

जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध:
अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किए. मतदान केंद्र पर मतदान दल के साथ पुलिस बल की तैनाती की. संवेदनशील और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के जवान तैनात किए. कुल 3077 पुलिस कार्मिकों का जाब्ता चुनाव में तैनात किए. क्षेत्र में 12 क्विक रेस्पॉन्स टीम, 43 मोबाइल पार्टियां, 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट निगरानी रखी. 12 पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारी, 12 एरिया मजिस्ट्रेट, 4 वरिष्ठ पुलिस पर्यवेक्षक और 4 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए. 13 अन्तर्राज्यीय नाके और 5 अन्तर जिला नाके सक्रिय. नाकों पर सशस्त्र बलों की निगरानी में लगातार चेकिंग की. अंता विधानसभा के 268 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की. जिला मुख्यालय व रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए. आईटी विभाग, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम 24 घंटे निगरानी रख रही है.