अंता विधानसभा उप चुनाव 2025: मदन राठौड़ बोले- मोरपाल सुमन की निष्कलंक छवि है

अंता विधानसभा उप चुनाव 2025: मदन राठौड़ बोले- मोरपाल सुमन की निष्कलंक छवि है

जयपुर: अंता विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार बने मोरपाल सुमन को लेकर  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने मोरपाल सुमन को प्रत्याशी बनाया है.

मैं मोरपाल जी और अंता की जनता को बधाई देना चाहता हूं. मोरपाल सुमन एक सामान्य परिवार से हैं. मोरपाल सुमन की निष्कलंक छवि है. मोरपाल सुमन RSS से भी जुड़े रहे हैं. प्रधान पद पर रहते हुए अच्छी सेवाएं दे रहे हैं.

मोरपाल सुमन सामान्य सा कार्यकर्ता है. ऐसे व्यक्ति को हमने चुना है. उस क्षेत्र की जनता को सेवाएं देंगे. सर्वे के आधार पर टिकट दिया गया है. प्रत्येक बूथ पर सर्वे के अनुसार अपनी टीम भेजी थी. सभी सर्वे में मोरपाल सुमन आगे रहे.

इस आधार पर उन्हें उम्मीदवार घोषित किया. सबकी सहमति के आधार पर उम्मीदवार बनाया. टिकट चयन में देरी नहीं हुई. चुनाव को हम हल्के नहीं लेते, बस हम दिखावा नहीं करते.कांग्रेस उम्मीदवार के लिए तो भरत सिंह जी ने क्या कहा था सब जानते है?

बिहार चुनाव को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि जिसके घर में ब्याव मंडता है वो वहां समय देता है. फिर भी राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा बिहार के चुनावी दौरे पर हैं. वसुंधरा राजे भी बिहार का चुनावी दौरा करेंगी. अन्य कई बड़े नेता भी हमारे वहां जा रहे हैं.