अंता विधानसभा उपचुनाव... बीजेपी में जारी टिकट मंथन, अगले हफ्ते हो जाएगा ऐलान, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः अंता विधानसभा उप चुनाव को लेकर बीजेपी में मंथन जारी है अगले हफ़्ते टिकट का ऐलान हो जाएगा.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान वे इस बारे में स्थानीय लीडरशिप से बात कर सकते है. प्रारम्भिक दौर की बातचीत में सीएम भजन लाल शर्मा,पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बीच बातचीत हो चुकी है. हालांकि अभी तक प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल के साथ विधिवत् चर्चा नहीं हुई.

अंता विधानसभा सीट जीतना बीजेपी के लिए चुनौती से कम नहीं. हाड़ौती की ये सीट ऐसी है जहां कांग्रेस ने इतिहास बदलते हुए सबसे पहले उम्मीदवार घोषित कर दिया. अब नजरें टिकी है बीजेपी पर. बीजेपी में उम्मीदवारी को लेकर गंभीर चिंतन मनन जारी है. यहां बीजेपी के लिए कुछ ऐसी बातें जिन्हें लेकर अंदरूनी विचार विमर्श जारी है. 

--अंता विधानसभा सीट पर बीजेपी का मंथन --
-वसुंधरा राजे से राय ली गई लेकिन उन्होंने अभी तक अंतिम राय नहीं बताई
- बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने अंता का फीडबैक ले लिया
- जातीय गुणा भाग को समझा जा रहा
- नरेन मीणा फैक्टर से लाभ और हानि को समझा जा रहा
- परम्परागत बीजेपी माइंडसेट के मीणा वोटर्स को कैसे साधा जाए इस पर मंथन
- सैनी माली वोटों के तिलिस्म को लेकर विचार विमर्श
- प्रमोद जैन भाया के कारण जनरल और दलित वोट बीजेपी के लिए चुनौती
- लोकसभा चुनाव में भी ये सीट बीजेपी के लिए चुनौती पूर्ण रही है
- बड़े नेताओं के बीच अविश्वास को खत्म करना भी चुनौती 

केंद्रीय मंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा अंता के लिहाज से विशेष है. संभावना है कि अमित शाह इस बारे में स्थानीय नेताओं से राय ले सकते है. हालांकि अभी तक बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल की राय भी शेष है.. जल्द कोर कमेटी हो सकती है. विचार परिवार की राय को भी प्रमुख रूप से गम्भीरता दी जा रही. किस नेता के कहने से टिकट दिया जाएगा ये यहां अहम बात है. हाड़ौती में दो मजबूत क्षत्रप है पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला. लिहाजा केंद्रीय मंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा निर्णयक हो सकता है.