अंता उपचुनाव में हार से बौखलाए नरेश मीणा, कांग्रेस और नरेश मीणा समर्थक हुए आमने-सामने

अंता उपचुनाव में हार से बौखलाए नरेश मीणा, कांग्रेस और नरेश मीणा समर्थक हुए आमने-सामने

बारां : अंता उपचुनाव में हार से नरेश मीणा के समर्थक बौखला गए हैं. कांग्रेस और नरेश मीणा समर्थक आमने-सामने हुए हैं. नरेश मीणा ने प्रमोद जैन भाया के घर जाने का प्रयास किया है, कोतवाली थाना पुलिस ने नरेश मीणा को जीप में बिठा लिया है. कोतवाली CI योगेश चौहान ने मोर्चा संभाला हुआ है.

अंता विधानसभा उपचुनाव मतगणना संपन्न हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद भाया निर्वाचित घोषित हो गए हैं. प्रमोद जैन भाया को 69,562 मत मिले. 15,594 मतों से प्रमोद जैन भाया जीते. भाया ने बीजेपी के मोरपाल सुमन को हराया. वहीं निर्दलीय नरेश मीणा तीसरे पायदान पर रहे. 

वहीं नरेश मीणा ने कहा कि जो प्यार-आशीर्वाद दिया उसके लिये सिर झुकाता हूं. हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है. ईमानदारी हार गई-भ्रष्टाचार जीत गया. समर्थकों से कहा कि ईश्वर हमारी परीक्षा ले रहा हैं. हमारी त्याग-तपस्या में शायद कोई कमी रही. कार पर खड़े होकर संबोधित किया.