जयपुर : आर्मी डे पर जयपुर में ऐतिहासिक परेड होगी. 15 जनवरी को ऐतिहासिक परेड होगी. आर्मी डे के उपलक्ष में 9, 11 और 13 जनवरी को फुल रिहर्सल होगा. आज सुबह सेना के शौर्य और साहस की तस्वीर दिखाई देगी. मार्च पास्ट और सैन्य बैंड के साथ अभ्यास की तस्वीर दिखाई देगी. अभ्यास के दौरान परेड कमांडर शामिल रहेंगे.
जयपुर पहली ऐतिहासिक आर्मी परेड का बनेगा गवाह:
जयपुर पहली ऐतिहासिक आर्मी परेड का गवाह बनेगा. जयपुर में आर्मी डे परेड आयोजन का पहला मौका है. NRI चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक फुल ड्रेस रिहर्सल परेड होगी. सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक परेड देखने की व्यवस्था है. दर्शकों की बैठक व्यवस्था अक्षय पात्र मंदिर के सामने निर्धारित है. 15 जनवरी को जयपुर के महल रोड (हरे कृष्ण मार्ग) पर मुख्य परेड होगी.
जयपुर में पहली फुल ड्रेस रिहर्सल होगी शुरू:
78वें आर्मी-डे परेड को लेकर सेना की रिहर्सल थोड़ी देर में शुरू होगी. जयपुर में पहली फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू होगी. जयपुर के महल रोड (हरे कृष्ण मार्ग) पर रिहर्सल होगी. NRI चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा (महल रोड) तक परेड होगी. परेड ग्राउंड में हजारों की संख्या में आमजन मौजूद होंगे. परेड में मार्च पास्ट, सेना बैंड के साथ आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन होगा. ऑपरेशन सिंदूर में शामिल आधुनिक हथियारों का भी प्रदर्शन होगा. बाइक राइडर्स का बेहतर प्रदर्शन भी दिखाई देगा. लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह फुल ड्रेस रिहर्सल में मौजूद होंगे. मेजर जनरल रोहित मेहरोत्रा परेड की सलामी लेंगे.