नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी ने फॉलोऑन को टाल दिया. और 252 रन पर 9 विकेट के साथ ही चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. और टीम का तेज घातक गेंदबाज चोटिल हो गया है. कंगारू टीम के जोश हेजलवुड चोटिल हुए है.
गेंदबाज चौथे दिन मंगलवार को सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी कर सके. जोश हेजलवुड पिंडली में सूजन के कारण मैच में मैदान से बाहर चले गए. ऐसे में अब उनकी चोट का स्कैन कराया जाएगा. उसके बाद ही चोट को लेकर स्थिति साफ होगी. कि खिलाड़ी पांचवे दिन टीम में नजर आएंगे या नहीं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि मैच से पहले ही खिलाड़ी ने पिंडली में परेशानी की बात कही थी वॉर्मअप के दौरान उनकी ये शिकायत थी. ऐसे में अब चोट को लेकर स्कैन कराया जाएगा. बता दें कि हेजलवुड दूसरे टेस्ट से बाहर रहे थे.
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने शिंकजा कस लिया है. और टीम की हालात खराब हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 252 पर अभी तक 9 विकेट गंवा चुकी है. जिसनें मैच में ड्रॉ की संभावना को भी बढ़ा दिया है.