VIDEO: किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने में आगे भजनलाल सरकार, कृषि विभाग का दो साल की उपलब्धियों का तुलनात्मक अध्ययन आया सामने

जयपुर : प्रदेश के किसानों को राज्य और केंद्र की योजनाओं का लाभ देने में सूबे की भजनलाल सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार से कहीं आगे निकल गई है. कृषि विभाग ने उपलब्धियों का तुलनात्मक अध्ययन किया तो खुलासा हुआ कि 13 योजनाओं में किसानों को बेहतर लाभ दिया जा रहा है. किसानों को किस योजना में ज्यादा अनुदान मिला और कितने किसानों को अब लाभ दिया जा चुका है.

किसानों की आय दोगुना करने में कृत संकल्प भाजपा सरकार ने पिछले दो साल में किसानों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ दिया है...यह बात कृषि विभाग ने आंकड़ों के साथ पेश की है. विभाग के पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार और वर्तमान की भाजपा सरकार के शुरुआती दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के तुलनात्मक अध्ययन में सामने आ रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कृषि को लेकर समीक्षा का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है और उधर, कृषि मंत्री डा. किरोड़ी लाल मीणा की माइक्रो मॉनिटरिंग कारगर साबित हुई है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि चाहे महिला किसान हो या फिर छात्राओं को अध्ययन के लिए प्रोत्साहन राशि भाजपा अनुदान देने में आगे चल रही है.

पूर्ववर्ती कांग्रेस और वर्तमान भाजपा के शुरुआती दो साल की उपलब्धियों का तुलनात्मक अध्ययन
-महिला कृषकों को निशुल्क बीज मिनिकिट बीज वितरण में भाजपा सरकार 42 लाख लाख से आगे 
-जल कुशलतम उपयोग के लिए पाइपलाइन पर अनुदान से लाभान्वित किसानों की संख्या में भाजपा सरकार 52.570 से आगे 
-जल के कुशलतम उपयोग के लिए पाइपलाइन पर उपलब्ध अनुदान राशि में भाजपा सरकार 41 करोड़ रुपए की राशि से आगे
-फार्म पौण्ड (खेत तलाई) निर्माण में भाजपा सरकार 27 हजार 216 की संख्या से आगे
-फार्म पौण्ड (खेत तलाई) पर किसानों को दी गई अनुदान राशि में भाजपा सरकार 260 करोड़ रुपए से आगे
-डिग्गी निर्माण में भाजपा सरकार 3127 की संख्या से आगे
-चारा मिनिकिट वितरण में भाजपा सरकार एक लाख की संख्या से आगे
-फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम भुगतान भाजपा 1418 करोड़ रुपए कम है, लेकिन कम प्रीमियम देने के बावजूद भी किसानों को अधिक क्लेम भुगतान करवाया गया
-फसल बीमा योजना के तहत उपलब्ध मुआवजा राशि (बीमा क्लेम) में भाजपा सरकार 92 करोड़ रुपए से आगे
-कृषि में 10+2, स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी में अध्ययनरत छात्राओं को वितरित प्रोत्साहन राशि में 42 हजार की संख्या से भाजपा सरकार आगे 
-कृषि में 10+2, स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी में अध्ययनरत छात्राओं को वितरित प्रोत्साहन राशि में भाजपा सरकार 107 करोड़ रुपए की राशि से आगे
-खेतों पर तारबंदी में 336 लाख मीटर से भाजपा सरकार आगे
-तारबंदी पर किसानों को दी गई अनुदान राशि में भाजपा सरकार 370 करोड़ रुपए की राशि से आगे 

भाजपा सरकार की ओर से किसानों को दी गई अनुदान राशि की बात की जाए तो बीज मिनिकिट वितरण की संख्या, फार्म पौण्ड में अनुदान, फसल बीमा योजना के तहत क्लेम भुगतान और छात्राओं को वितरण प्रोत्साहन राशि में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार से कहीं ज्यादा लाभ दिया जा रहा है. माना जा सकता है कि अगले तीन साल में किसानों को राज्य और केंद्र की तमाम योजनाओं को बेहतर लाभ मिल सकेगा.