VIDEO: भजनलाल सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर 15 दिन तक राज्य स्तरीय समारोह की तैयारी, राजस्थान के हर वर्ग को दी जाएगी सौगात, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: भजनलाल सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर बड़े राज्य स्तरीय समारोह की तैयारी शुरू हो गई. प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित होगी. महिला, गरीब, किसान, युवा, व्यापारी, दिव्यांग हर वर्ग को सौगात मिलेगी. 15 दिवसीय राज्य स्तरीय समारोह में क्या कुछ होगा.

प्रदेश के किसानों सहित हर वर्ग को केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ दे रही भजनलाल सरकार 11 से 25 दिसंबर तक राज्य स्तरीय समारोह की तैयारी में जुट गई. सरकार के दो साल का जश्न प्रदेश के हर जिले में जनता के बीच मनाया जाएगा. आमजन के बीच हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी होगा. हर दिन खास होगा और किसी ना किसी वर्ग के लिए खास भी होगा.

राज्य सरकार प्रदेशभर को देगी कई हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात
किसान, महिला, युवा, दिव्यांग, बुजुर्ग, व्यापारी सहित हर वर्ग का रखा जाएगा ध्यान
सरकार नवाचार दिवस, सड़क सुरक्षा अभियान, श्रमदान दिवस, 
हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी होगा
लाभार्थी सम्मेलन में 15 दिवसीय ग्रामीण सेवा शिविरों का शुभारंभ भी होगा
युवा-रोजगार दिवस और प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन की भी तैयारी शुरू
उन्नत खेती समृद्ध किसान विषय पर किसान सम्मेलन की तैयारी
पर्यावरण संरक्षण अभियान, व्यापार संवर्धन दिवस पर कॉन्क्लेव और
 एमएसएमई कॉन्क्लेव और पर्यटन कॉन्क्लेव की भी हो रही तैयारी 

राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता को सौगात देने के लिए 11 से 25 दिसंबर तक के कार्यक्रम तय करना शुरू कर दिया. शुरुआत 11 नवंबर को राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर के साथ होगी. कार्यक्रम का मुख्य आयोजन 15 दिसंबर को आयोजित होगा. इस दिन करीब 650 परियोजनाओं/विकास कार्यों का शिलान्यास और करीब 500 परियोजनाओं/विकास कार्यों का लोकार्पण होगा. जनता के बीच 2 वर्ष की उपलब्धियों की पुस्तिका का विमोचन भी होगा.

--- यह कार्यक्रम किए जा सकते आयोजित ---
11 दिसंबर को राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर की तैयारी
12 दिसंबर को नवाचार दिवस कॉन्क्लेव   
13 दिसंबर को 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत
14 दिसंबर को प्रदेशभर के मंदिरों, स्मारकों, राजकीय कार्यालयों में श्रमदान दिवस की तैयारी
15 दिसंबर को राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में हजारों करोड़ की सौगात मिल सकेगी
16 दिसंबर को राज्य व जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ
17 दिसंबर को विभिन्न योजनाओं के लिए लाभार्थी सम्मेलन की तैयारी
18 दिसंबर युवा-रोजगार दिवस के रूप में मनाया जा सकेगा
19 दिसंबर को महिला सम्मेलन में मिलेगी बड़ी सौगात
20 दिसंबर को किसान सम्मेलन के माध्यम से किसानों को सौगात की तैयारी
21 दिसंबर को पर्यावरण संरक्षण अभियान का शुरुआत
22 दिसंबर को व्यापार संवर्धन दिवस कॉन्क्लेव   
23 दिसंबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव संभव
24 दिसंबर को पर्यटन कॉन्क्लेव में नई पर्यटन नीति की तैयारी
25 दिसंबर को राज्य स्तरीय सुशासन दिवस की तैयारी

राज्य सरकार दो साल पूरे होने पर बड़े आयोजन की तैयारी में हैं और जाहिर सी बात है कि प्रदेश के हर वर्ग को योजनाओं की सौगात मिलने वाली है. सभी विभागों को जिम्मेदारी मिल चुकी है. और बैठकों के दौर शुरू हो गए ताकि मौके पर आमजन को बड़ी राहत दी जा सके.