जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बजट पूर्व आज संवाद है. किसानों और पशुपालकों के साथ संवाद होगा. CMO में किसानों, डेयरी संघ और पशुपालकों से संवाद होगा.
राजस्थान के करीब 135 प्रगतिशील किसान और पशुपालक शामिल रह सकते हैं. राजस्थान के कुछ किसान बीती रात ही जयपुर पहुंचे. किसानों के लिए SIAM दुर्गापुरा में ठहरने की व्यवस्था की गई. कृषि विभाग ने कर्मचारियों का रविवार का अवकाश रद्द किया. कई टीम बनाकर किसानों को लाने ले जाने व ठहराने की जिम्मेदारी सौंपी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बजट पूर्व संवाद आज
-किसानों और पशुपालकों के साथ होगा संवाद
-CMO में होगा किसानों, डेयरी संघ और पशुपालकों से संवाद
-प्रदेश के करीब 135 प्रगतिशील किसान और पशुपालक रह सकते शामिल
-प्रदेश के कुछ किसान बीती रात ही पहुंचे जयपुर
-किसानों के लिए SIAM दुर्गापुरा में की गई ठहरने की व्यवस्था
-कृषि विभाग ने कर्मचारियों का रविवार का अवकाश किया रद्द
-कई टीम बनाकर किसानों को लाने ले जाने व ठहराने की जिम्मेदारी सौंपी