जयपुरः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेसवार्ता कर कहा कि अंता का उपचुनाव हो रहा है. पूर्व विधायक रामपाल मुझसे नाराज हो गए थे. उन्होंने नाराजगी जाहिर भी की और नामांकन भर दिया था. लेकिन वे अब नाराज नहीं है. वह अब अंता के भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए जनता के बीच जाएंगे.
वहीं पूर्व विधायक रामपाल ने कहा कि परिवार में छोटा मोटा झगड़ा चलता रहता है. मुझे लगा की मेरी उपेक्षा हुई है. इसीलिए मैंने निर्दलीय नामांकन भरा लेकिन अब हमारी नाराजगी दूर हो गई है.