जयपुर : अंता विधानसभा उप चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ वसुंधरा राजे के आवास पहुंचे.मदन राठौड़ सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 13 पहुंचे. अंता से भाजपा प्रत्याशी के चयन को लेकर चर्चा करेंगे.
इससे पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मिलने प्रभुलाल सैनी पहुंचे. राजे के सिविल लाइंस आवास पर प्रभुलाल सैनी पहुंचे. प्रभुलाल सैनी अंता से विधायक रह चुके हैं.प्रभुलाल सैनी राजे सरकार में कृषि मंत्री थे. प्रभुलाल सैनी अंता से भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे है.
आपको बता दें कि अंता उप चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रत्याशी को लेकर आज चर्चा हो रही है. कांग्रेस ने अंता विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार बनाया हे. अब बीजेपी भी जल्द अंता उप चुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेंगी.