कार्लोस अल्कारेज बने US ओपन विजेता, दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी यानिक सिनर को हराया, डोनाल्ड ट्रंप ने देखा मुकाबला

कार्लोस अल्कारेज बने US ओपन विजेता, दुनिया के नंबर-1  खिलाड़ी यानिक सिनर को हराया, डोनाल्ड ट्रंप ने देखा मुकाबला

नई दिल्लीः कार्लोस अल्कारेज US ओपन विजेता चैंपियन बने है. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर को  अल्कारेज ने हराकर ये खिताब अपने नाम किया. सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर खिताब  जीता. अल्कारेज ने इतिहास में दूसरी बार US ओपन खिताब जीता.        

इतना ही नहीं अल्कारेज ने इससे पहले इस साल विबंलडन और ऑस्ट्रेलियन ओपन का भी खिताब जीता है. अल्कारेज को US ओपन जीतने के बाद करीब 42 करोड़ की प्राइज मनी मिली. इस जीत के साथ अल्कारेज ने फ्लशिंग मीडोज पर अपना दूसरा और कुल मिलाकर छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. खास बात ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस मुकाबले को देखा. 

टाइटल को अपने नाम करने के साथ ही अल्कारेज ने सिनर से विश्व नंबर-1 की रैंकिंग भी छीन ली. इस जीत के साथ अल्कारेज और सिनर के बीच आमने-सामने का रिकॉर्ड अब 10-5 हो गया है. ग्रैंड स्लैम खिताबों की गिनती में भी अल्कारेज 6-4 से आगे निकल गए हैं, जबकि यूएस ओपन फाइनल्स में उनका पलड़ा 2-1 से भारी हो गया है.