भ्रष्टाचारी लापरवाह और बेपरवाह अधिकारी और कार्मिक नहीं बख्शे जाएंगे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ब्यूरोक्रेसी को एक बार फिर दो टूक बड़ा संदेश 

जयपुर: आगामी दिनों में फिर भीलवाड़ा जैसे ही ब्यूरोक्रेटिक एक्शन हो सकते है! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ब्यूरोक्रेसी को एक बार फिर दो टूक बड़ा संदेश दिया. भ्रष्टाचारी लापरवाह और बेपरवाह अधिकारी और कार्मिक नहीं बख्शे जाएंगे. 

भले ही किसी भी पद पर काबिज हो. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है! सरकार के हरियालो राजस्थान अभियान को बट्टा लगाने वाले अधिकारियों पर बड़ा एक्शन लिया. सियासी गलियारों में इस एक्शन की फिर जमकर तारीफ हो रही है. DFO गौरव गर्ग को निलंबित करने से बड़ा संदेश गया.

मांडलगढ़ सहायक वन संरक्षक पायल माथुर और भीलवाड़ा सहायक वन संरक्षक मुन्नी निलंबित हुए थे. अब राज्य सरकार के स्तर पर प्रदेश में ऐसी शिकायतों पर अंदरूनी जांच चल रही है.

जनप्रतिनिधियों की जायज शिकायतों पर अन्य एक्शन भी हो सकते है.कोयला माफिया और वन विभाग अधिकारियों की जुगलबंदी से भ्रष्टाचार हुआ था. सूत्रों की मानें तो जल्द मुख्यमंत्री वन विभाग की बड़ी समीक्षा बैठक लेंगे.