जयपुर: वीर बाल दिवस पर भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये दिन हमारे इतिहास का महत्वपूर्ण दिन है. आज पूरा देश वीर बाल दिवस मना रहा है. देश-धर्म की रक्षा के लिए प्राणों को न्योछावर किया. PM मोदी ने वीर बाल दिवस की शुरुआत की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन की शुरूआत भारत माता की जय उद्घोष से की. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि साहिबजादों ने छोटी सी उम्र में शहादत दी. चित्र में राष्ट्र के प्रति प्रेम वर्णित है. मोदी जी ने वीर बाल दिवस की घोषणा ऐसे ही नहीं की. त्याग,तपस्या और बलिदान का महत्व रहा. यही कारण आज साहिबजादों के त्याग को याद किया जा रहा. गुरु गोबिंद सिंह, माता गुजरी और साहिबजादों का नाम गर्व से लिया जाता है. इन्हें याद करना मन को भावुक कर देता है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि आज बांग्लादेश में क्या हो रहा? यातनाएं क्यों दी जा रही? हम एक नहीं थे तब विदेशी आक्रांता ने आकर यातनाएं दी. कुछ समय पहले कश्मीर में ऐसा हुआ. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद है. जिनके कारण कश्मीर में शांति है. हमें संगठित रहना होगा. सिक्ख हिन्दू धर्म का ही अंग है. अलग करने के लिए फूट पैदा की गई. जैन समाज को भी अलग करने की कोशिश की जा रही है. नई पीढ़ी को ये समझना होगा.
बीजेपी उपाध्यक्ष सरदार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने कहा कि साहिबजादों के इतिहास को हर मंडल पर दिखाया जा रहा. लघु फिल्म के जरिए शहादत का इतिहास दिखाई दिया. आज पूरा विश्व कुर्बानी को नमन करता है. उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि स्कूलों में शहादत का इतिहास को प्रदर्शित किया. पीएम मोदी का भी आभार जताया. उन्होंने वीर बाल दिवस की घोषणा की थी. शाम को भी सीएम भजनलाल शर्मा राजापार्क गुरुद्वारा जाएंगे. सीएम भजनलाल शर्मा वहां पर संगत दर्शन करेंगे. गुरु गोबिंद सिंह के बच्चों ने इस्लाम कबूल नहीं किया. बल्कि शहादत का वरण कर लिया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी जी ने साहिबजादों के बलिदान को जन जन तक पहुंचाने का निश्चय किया. साहिबजादों जैसा त्याग कहीं नहीं मिलेगा. आज हम संकल्प ले. साहिबजादों की वीर गाथा को याद करें. सीएम भजनलाल शर्मा ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आज हमने भी निर्णय किया. छोटी क्लासों की किताब आती है. उसमें वीर बाल दिवस को संकल्पित करेंगे. बलिदान की कहानी नौनिहालों को पढ़ाई जाएगी. साहिबजादों की गाथा प्राइमरी में पढ़ाई जाएगी.