FICCI के 98वें वार्षिक सम्मेलन में बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डबल इंजन की सरकार में राजस्थान नई ऊंचाइयां छू रहा

FICCI के 98वें वार्षिक सम्मेलन में बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डबल इंजन की सरकार में राजस्थान नई ऊंचाइयां छू रहा

नई दिल्ली: दिल्ली के भारत मंडपम में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री (FICCI) का 98वें वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने  FICCI के 98वें वार्षिक सम्मेलन में शिरकत की. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि FICCI सरकार और उद्योगपतियों के बीच सेतु का काम करता है. डबल इंजन की सरकार में राजस्थान नई ऊंचाइयां छू रहा है. राजस्थान में सबसे पहले पानी की प्राथमिकता है. हमारी दूसरी प्राथमिकता बिजली है. उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देना हमारा लक्ष्य है. 

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ रुपए के MoU हुए. डेढ़ महीने में हमने 7 लाख करोड़ रुपए के MoU धरातल पर उतारे. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान देश में सबसे बड़ा राज्य है. राजस्थान में 85 प्रकार के खनिज है.