जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज नदबई दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को बड़ी सौगात देंगे. 717.96 करोड़ की चौथी किस्त जारी करेंगे. मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चौथी किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे. किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी.
हर वर्ष 9 हजार की आर्थिक सहायता सीधे बैंक खातों में DBT के जरिए मिलेगी. भाजपा के संकल्प पत्र को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निभा रहे है. किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम है. राज्य में अब तक 71.79 लाख किसान परिवारों को योजना का लाभ मिल चुका है. पात्रता की पुष्टि ई-केवाईसी,आधार,बैंक खाता और भूमि रिकॉर्ड के आधार पर.
पिछली सरकार ने झूठे वादे किए. अब हमारी सरकार वास्तविक राहत दे रही है. योजना 30 जून 2024 को लागू की गई थी. वार्षिक सहायता को 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार किया गया. आगामी वित्तीय वर्ष में 9 हजार प्रति वर्ष की घोषणा की गई. गांव-गांव तक योजना पहुंच रही है. जमीनी कार्यकर्ता प्रचार कर रहे है. किसानों को अब बीज,खाद,सिंचाई के लिए स्थिर आर्थिक सहायता मिल रही है. जिससे स्थानीय बाज़ारों में नकदी बढ़ी.