फरीदाबाद: फरीदाबाद में 38वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला "शिल्प महाकुंभ" का आयोजन हो रहा है. शिल्प महाकुंभ में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को शिरकत की.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि परंपरा,विरासत और संस्कृति की त्रिवेणी,इस विशाल शिल्प मेले में आकर मुझे बहुत खुशी और गर्व की अनुभूति हो रही है.
फरीदाबाद में 38वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला "शिल्प महाकुंभ" में टीम हरियाणा के अपने साथियों के साथ शिरकत की।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) February 9, 2025
परंपरा,विरासत और संस्कृति की त्रिवेणी,इस विशाल शिल्प मेले में आकर मुझे बहुत खुशी और गर्व की अनुभूति हो रही है।
सूरजकुंड का यह अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला… pic.twitter.com/by72RBQ9d1
उन्होंने कहा कि सूरजकुंड का यह अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश की पहचान बन चुका है और ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को साकार कर रहा है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के सपने को चरितार्थ कर रहा है.