CM भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर किया बड़ा प्रहार, कहा- कांग्रेस की मंशा ठीक नहीं थी... भ्रष्टाचार के कारण लोगों को योजना का लाभ नहीं मिला

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने CMO से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस अवसर पर उनके साथ मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास भी साथ रहे. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने अंग्रेजी नई साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महत्वपूर्ण विषय को आमंत्रित किया है. ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन का विषय है. देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार जी राम जी लेकर आई है.

इसकी जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि मनरेगा रोजगार गारंटी के लिए लाया गया था. कांग्रेस सरकारों के भ्रष्टाचार के कारण मकसद पूरा सफल नहीं हुआ था. लगातार मुद्दे भी उठाए गए थे. कांग्रेस की मंशा ठीक नहीं थी. अस्थाई सड़क, आधी अधूरी जल संरचना या मिट्टी के काम होते थे. नकली और डुप्लीकेट जॉब कार्ड और श्रमिकों को भुगतान नहीं देने की गड़बड़ी होती थी.

कांग्रेस ने योजना बनाकर काम नहीं किया:
कांग्रेस ने योजना बनाकर काम नहीं किया था. मस्टरोल आधारित कार्य होते थे जिनमें भ्रष्टाचार होता था. ऑडिट सिर्फ औपचारिक होता था या होता नहीं था. किसान मजदूर का जोड़ा होता है. एक दूसरे के पूरक होते हैं. खेती में भी लाभ नहीं मिल पाता है, मजदूर परेशान होता है. अब जी राम जी में नई खूबियां है. PM मोदी के नेतृत्व में 100 दिन की मजदूरी 125 दिन हुई है.

वेतन देरी पर मुआवजा देना होगा:
योजना के तहत अब जल संबंधी आपदा से निपटने जैसे अनेक ठोस कार्य करवाए जा सकेंगे. जियो टैगिंग सेटेलाइट इमेजिंग जैसी तकनीक उपयोग होगी. डिजिटल शिकायत निवारण प्रणाली होगी. इस अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान हर हफ्ते देना होगा. वेतन देरी पर मुआवजा देना होगा. कुल आवंटन में बढ़ोतरी की गई है.

कांग्रेस झूंठ और भ्रामक प्रचार में आगे रहती:
कांग्रेस के पास सिर्फ भ्रामक प्रचार है. कांग्रेस झूंठ और भ्रामक प्रचार में आगे रहती है. अपने आचरण के अनुसार कांग्रेस व्यवहार कर रही है. PM गति शक्ति से जुड़ने के कारण वही काम होंगे जिनकी वास्तविकता में आवश्यकता है. टिकाऊ उच्च गुणवत्ता वाली सम्पत्ति सृजित होंगी. इस कानून से विकसित भारत की मजबूत आधारशिला बनेगी.  जी राम जी की खूबियां जनता के बीच पहुचाएं. हमारे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवश्यकता की पूर्ति हो यही हमारा लक्ष्य है. प्रधामनमंत्री मोदी के नेतृत्व में और सुदृढ़ होगा.