मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर्स को दिए निर्देश, गंभीर घायल व सेवानिवृत्त जांबाजों की समस्याओं का करें तत्काल समाधान

जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए है. गंभीर घायल व सेवानिवृत्त जांबाजों की समस्याओं का तत्काल समाधान करें. वीर सैनिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए है. कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा में जीवन समर्पित करने वाले वीर हमारे गौरव. इनके सम्मान और पुनर्वास के कार्यों में कोई विलंब नहीं हो. 

आतंकवाद निरोधी कार्रवाई में घायल जांबाजों के मामलों को विशेष प्राथमिकता दें. सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें. जिला प्रशासन सक्रिय भूमिका निभाए और योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करे. पात्र वीर सैनिकों, शहीद परिवारों और दिव्यांग सैनिकों को पूरा लाभ मिले. जिला कलेक्टर्स करे व्यक्तिगत मॉनिटरिंग और विशेष शिविर लगाएं. 

औपचारिकताओं के कारण किसी भी स्तर पर विलंब न हो. प्रत्येक जिले में जाबांज सैनिकों की समस्याओं की नियमित समीक्षा हो. सेना, अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस के घायल जवानों की सूची तैयार की जाए. राज्य सरकार वीर सैनिकों के सम्मान और हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इन वीरों का योगदान राज्य का गर्व है. उन्होंने आमजन से वीर सैनिकों के सहयोग में आगे आने की अपील की.