जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने X पर पोस्ट कर पीएम मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा राजस्थान में पीएम-सेतु योजना के प्रथम चरण में भरतपुर आईटीआई को हब के रूप में तथा आईटीआई धौलपुर, आईटीआई करौली, आईटीआई कामां और आईटीआई बयाना को स्पोक संस्थानों के रूप में उन्नत किए जाने का निर्णय लिया गया है.
इस पहल से प्रदेश के युवाओं को न केवल उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्राप्त होगा, बल्कि उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे. इस अभिनंदनीय निर्णय हेतु माननीय प्रधानमंत्री एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी का आभार एवं धन्यवाद.