जैसलमेर : जैसलमेर में आज से हवाई सफर शुरू हो गया है. दिल्ली से जैसलमेर के लिए सीजन की पहली फ्लाइट पहुंची है. सुबह 11:45 बजे उड़ान भरकर फ्लाइट दोपहर 1 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पर उतरी. इस फ्लाइट में कुल 180 यात्री पहुंचे हैं.
सीजन की पहली उड़ान से यात्रियों में उत्साह देखने को मिला. लंबे इंतजार के बाद जैसलमेर में हवाई सेवाएं दोबारा शुरू हुई है. फ्लाइट पहुंचने पर एयरपोर्ट पर यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रमोद मीणा ने जानकारी दी.