जयपुर : त्योहारी व शादी-समारोह सीजन पर अवैध शराब की धरपकड़ शुरू हो गई है. आबकारी विभाग का विशेष निरोधात्मक अभियान शुरू हो गया है. आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने निर्देश जारी किए हैं.
पहले ही दिन आयुक्त जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं. आयुक्त VC के माध्यम से जिम्मेदारी तय कर रहे हैं. शराब की बिक्री और संग्रहण पर निगाहें रहेगी. टोल नाकों और संभावित मार्गों पर विशेष निगरानी रहेगी.
बकाया वसूली पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश मिल रहे हैं. प्रदेश में 16 नवंबर तक अभियान जारी रहेगा. जिम्मेदार ने लापरवाही बरती तो गाज गिरेगी.