आबकारी विभाग की 20 दिन में हुई कार्रवाई का रिकॉर्ड जारी, 986 अभियोग दर्ज, अब तक 321 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

जयपुर: आबकारी विभाग का अवैध शराब की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. आबकारी विभाग ने 20 दिन में हुई कार्रवाई का रिकॉर्ड जारी किया है. 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक की कार्रवाई का रिकॉर्ड जारी किया गया. 20 दिन के भीतर 986 अभियोग दर्ज किए गए. 

अभियान के दौरान अब तक 321 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 6 लाख 78 हजार रुपए कीमत की देशी शराब जब्त की गई. 96 लाख 99 हजार रुपए की भारतीय विदेशी मदिरा जब्त की गई. 5 लाख 13 हजार रुपए मूल्य की बीयर जब्त की गई.

5 लाख 40 हजार रुपए मूल्य की हथकढ़ शराब जब्त की गई. कार्रवाई के दौरान 9.5 किलो भांग भी जब्त की गई. 2 लाख 98 हजार लीटर वॉश नष्ट किया गया. अवैध शराब परिवहन में काम आए 35 वाहन जब्त किए गए. आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशन में कार्रवाई चल रही है.